तुर्कमेनिस्तान के नागरिक के साथ वाराणसी के अस्पताल में 20 लाख की ठगी

धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में स्वास्थ्य सेवाओं की आड़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शहर के एक प्रसिद्ध निजी अस्पताल पर आरोप है कि उसने तुर्कमेनिस्तान के नागरिक मुहम्मतगुली अन्नागुल्येव से रोबोटिक सर्जरी के नाम पर करीब ₹20 लाख वसूल लिए, जबकि सर्जरी साधारण तकनीक से की गई थी।जानकारी के अनुसार, मुहम्मतगुली  अपनी उंगली की सर्जरी कराने के लिए वाराणसी के इस अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें बताया कि यह सर्जरी अत्याधुनिक रोबोटिक तकनीक से की जाएगी, जिसके लिए भारी शुल्क लिया गया। हालांकि, ऑपरेशन के बाद जब उन्होंने जांच कराई, तो उन्हें पता चला कि सर्जरी सामान्य प्रक्रिया से की गई थी, न कि किसी रोबोटिक मशीन से।धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित ने तुरंत जिला प्रशासन से शिकायत की। शिकायत के बाद प्रशासन और पुलिस दोनों हरकत में आ गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने एक मेडिकल जांच टीम गठित की है, जो यह सत्यापित करेगी कि क्या सर्जरी वास्तव में रोबोटिक तकनीक से की गई थी या नहीं।डीसीपी प्रमोद कुमार ने कहा — “मामले की जांच की जा रही है। यदि अस्पताल दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।”



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

1 Comments

  1. Hospital का नाम भी लिखें पत्रकार महोदय

    ReplyDelete
Previous Post Next Post